Site icon DRISHTI NEWS 24

धनतेरस के दिन यह खरीदने से घर में होगी धन की बारिश, कभी ना खरीदे धनतेरस के दिन यह धातु

धनतेरस मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का एक सुनहरा त्यौहार बनकर आता है आपको बता दें कि इस वर्ष सन 2023 में धनतेरस कार्तिक माह से नवंबर महीने में 10 नवंबर को मनाया जाएगा जो कि पूरे दिन चलेगा इसी संबंध में आपको इस लेख में बताएंगे कि आपको धनतेरस के दिन क्या-क्या कार्य करने चाहिए ताकि मां लक्ष्मी आपको प्रसन्न बनी रहे आपको बताएंगे कि आपको धनतेरस के त्योहार पर किस धातु का खरीदना चाहिए किस बात को धनतेरस के दिन नहीं खरीदना चाहिए धनतेरस को क्यों मनाया जाता है आप जानकारी हमने अवतार से और पैसे देने की पूरी कोशिश की है इसलिए देखो पूरा ध्यान से पढ़ें,

क्यों मनाया जाता है धनतेरस का त्यौहार,

धनतेरस

धनतेरस जो कि हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहार में से एक है इस त्यौहार को हम बहुत धूमधाम से मनाते हैं साथ ही ऐसा माना जाता है कि इस दिन घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है पौराणिक ग की माने तो समुद्र मंथन के समय धन्वंतरी भगवान का जन्म हुआ था यही कारण है कि धनतेरस को भगवान धन्वंतरि और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है भगवान धन्वंतरि इसी दिन समुद्र मंथन करने पर अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे इसलिए धनतेरस के त्यौहार को मनाया जाता है और बाजार से बर्तन खरीदने का रिवाज है।

धनतेरस के दिन यह खरीदने से घर में होगी धन की बारिश

भगवान धन्वंतरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धनतेरस के दिन लोग कई प्रकार का सामान जैसे बर्तन सोना चांदी हीरे या जवारत आदि खरीदने हैं शायद वह इस बात से अनजान रहते हैं कि बस धनतेरस के दिन बाजार से केवल बर्तन या कोई अन्य धातु की वस्तु के लेने से ही पूजा या रिवाज का कार्य पूरा नहीं होता है। आपको बता दें कि यदि आप धनतेरस पर मां लक्ष्मी को खुश करना चाहते हैं तो आप बाजार से हर एक प्रकार का बर्तन ना खरीदें केवल तांबे या सोने चांदी का ही चाहे छोटा अथवा बड़ा किसी भी आकर का एक कलश ही खरीदें क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस दिन समुद्र मंथन के दिन भगवान धन्वंतरि का जन्म हुआ था जो की कलश में अमृत लेकर प्रकट हुए थे इसलिए धनतेरस के दिन कलश लेना बहुत शुभ माना जाता है, साथ ही आपको एक झाड़ू भी खरीदनी होती है जिसको घर में लाकर पूजा करने से आपकी घर में लक्ष्मी जी का आगमन होता है।

धनतेरस के दिन कभी ना खरीदें इस धातु को

जहां धनतेरस के दिन सोने चांदी तांबे आदि के बरतन लेना शुभ माना जाता है वहीं कुछ धातु ऐसी हैं जिनको धनतेरस पर यदि आप खरीदते हैं तो आपके घर में अलक्ष्मी का प्रवेश होता है मां लक्ष्मी की जगह, तो आपको बता दें कि यदि आप धनतेरस के दिन कहीं से कोई बर्तन लेने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि आप सोने, चांदी ,तांबे धातु के ही बर्तन खरीदे ध्यान रहे की बर्तन लेने के समय कोई भी बर्तन लोहे की धातु का ना बना हो और ना ही वर्तमान में चलने वाले नॉन स्टिक के बर्तन हो।

यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो पेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और जुड़े रहें DRISHTI NEWS 24 के साथ

Disclaimer : यह जानकारी कई जगह और सूत्रों से ली गई है इसलिए इस लेख में दी गई जानकारी मेरी कोई गलती होती है या जानकारी अधूरी रहती है तो उसके लिए किसी भी प्रकार से वेबसाइट उत्तरदाई नहीं होगी।

Exit mobile version