Site icon DRISHTI NEWS 24

दिवाली पर इस शुभ मुहूर्त पर मां लक्ष्मी के पुजन से होंगी मां प्रसन्न, कब है दीपावली

दीपावली जो की रोशनी का त्यौहार है, यह त्यौहार हिंदुओं का एक बेहद ही प्रमुख त्यौहार है कई लोग अभी इस समय एक समस्या का सामना कर रहे हैं जो की दीपावली की तारीख और उससे जुड़े मुहूर्त को लेकर है तो आपको बता दें कि इस लेख में आपको आगे इससे संबंधित पूरी जानकारी साझा की गई है इसलिए ले को पूरा ध्यान से पढ़ें,

क्या है कारण दिवाली मनाने का ?

हिंदू महा ग्रंथ रामायण की माने तो वाल्मीकि जी बताते हैं कि जब श्री राम अपने भाई लक्ष्मण जी और मैया सीता के साथ 14 वर्ष का वनवास काटकर वापस अयोध्या को लौटे थे तब लोगों ने श्री राम जी की वापसी के कारण खुशी मनाते हुए पूरी अयोध्या में घी के दीए जलाए थे और अपने-अपने घरों को रंगोलियां द्वारा सजाया था जिसके बाद से इस घटना को एक त्यौहार की तरह मानने लगे तभी से यह एक रेट बन गई जिसके बाद से लोग इस दीपावली के नाम से एक त्यौहार के रूप में मानने लगे।

आपको बता दें की इस त्यौहार को लोगों ने दीपावली नाम इसलिए दिया क्योंकि इस त्यौहार को लोगों द्वारा दीप जलाकर मनाया जाता है इसलिए लोगों ने दीप से ही दीपावली नाम इस त्यौहार का रख लिया।

दीपावली को लक्ष्मी जी की पूजा क्यों की जाती है ?

आपको बता दें कि दीपावली का पर्व केवल राम जी के वनवास काटकर लौट की खुशी में ही नहीं मनाया जाता बल्कि उसे दिन कुछ और भी घटना हुई थी जो की दीपावली के पावन पर्व को और पवन करती है तो आपको बता दें कि जिस दिन श्री राम जी अपने भाई लक्ष्मण और माता-पिता के साथ 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या वापस लौटकर आए थे उसी दिन चल रहे समुद्र मंथन में मां लक्ष्मी जी प्रकट हुई थी जिन्होंने भगवान श्री विष्णु जी को अपने वर्ग के रूप में स्वीकार किया था इसीलिए हम लोग दीपावली के शुभ अवसर पर माता श्री लक्ष्मी जी टीवी पूजा वंदना या आराधना करते हैं साथ ही गणेश जी का भी पूजन करते हैं।

कब है दीपावली, क्या है शुभ मुहूर्त ?

आपको बता दें कि इस समय कई लोगों को दीपावली की सही तारीख और मुहूर्त में असमंजस है तो उनको बता दें कि हिंदू कैलेंडर और वार्षिक पंचांग की माने तो दीपावली का त्योहार इस वर्ष सन 2023 में कार्तिक मा या नवंबर की 12 तारीख को मनाया जाएगा जिसमें माता श्री धनलक्ष्मी जी की पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 6:11 से रात 8:15 तक रहेगा साथ ही इस वर्ष अमावस्या की तिथि 12 नवंबर को दोपहर 2:44 से शुरू हो जाएगी और 13 नवंबर 2023 को 2:56 तक रहेगी।

यदि आपको हमारी दी गई यह जानकारी पसंद आई हो तो हमारे पेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और जुड़े रहें DRISHTI NEWS 24 के साथ

Disclaimer : इस पेज में दी गई जानकारी को कई माध्यमों से इकट्ठा किया गया है इसलिए यदि इस लेख में दी गई कोई जानकारी आपको संतुष्ट नहीं करती है तो इसके लिए वेबसाइट किसी भी प्रकार से गलती भी हकदार नहीं होगी।

Exit mobile version